खबर लहरिया National Gender Based Violence: ऑनलाइन जेंडर आधारित हिंसा क्या है? | KL × Tech Sakhi

Gender Based Violence: ऑनलाइन जेंडर आधारित हिंसा क्या है? | KL × Tech Sakhi

Gender Based Violence: टेक्निकल गपशप के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे जेंडर आधारित हिंसा पर।

जेंडर आधारित हिंसा ऐसी हिंसा है जो किसी व्यक्ति के लिंग पहचान के आधार पर की जाती है। जब यह ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर होती है, तो इसे ऑनलाइन जेंडर आधारित हिंसा कहा जाता है। किसी व्यक्ति / महिला को मानसिक, सामाजिक, यौनिक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक रूप से लिंग के आधार पर नुकसान पहुंचाना लिंग आधारित हिंसा के अंतर्गत आता है।

ये भी पढ़ें – सत्ता व हिंसा: सत्ता किस तरह से करती है हिंसा के मामलों को प्रभावित? पढ़ें ग्रामीण रिपोर्ट 

दोस्तों टेक्निकल गपशप हम अपनी पार्टनर टेक सखी के साथ मिलकर कर रहे हैं। टेक सखी भारत की पहली हेल्पलाइन है जो महिलाओं, क्वीर और ट्रांस व्यक्तियों को डिजिटल सुरक्षा या इंटरनेट से जुड़े सवालों पर हिंदी, बांगला, मराठी और तमिल में मदद करती है। आप भी टेकसखी की हेल्पलाइन पर सोमवार से रविवार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कभी भी 080 4568 5001 पर कॉल कर सकते हैं।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *