खबर लहरिया National राहुल गांधी ने कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा”, वायरल वीडियो का जानें सच | Fact Check

राहुल गांधी ने कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा”, वायरल वीडियो का जानें सच | Fact Check

Fact Check by Aaj Tak

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बोल रहे हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस नेता की इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. वीडियो किसी रैली का लग रहा है जहां वो एक पत्रकार से बोल रहे हैं, “अगर नरेंद्र मोदी के साथ किसी ने अन्याय किया तो मैं नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा दिखाई दूंगा. न्याय को नहीं रोकूंगा मगर अन्याय नहीं होने दूंगा.

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं कि कहीं वो भी बीजेपी तो नहीं जॉइन करने जा रहे हैं. लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि राहुल ने पहली बार सही बात बोली है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी वायरल है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल गांधी का ये वीडियो असल में उनके भाषण का एक छोटा-सा हिस्सा है जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही. ये बयान उन्होंने मई 2019 में दिया था, न कि अभी. राहुल ने नरेंद्र मोदी के “कांग्रेस मुक्त भारत” वाले बयान को लेकर कहा था कि वो मोदी की विचारधारा से लड़ेंगे, उन्हें मिटाने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे. इसी के बाद राहुल ने मोदी के साथ अन्याय वाली ये बात कही थी.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के आखिर में ‘IBC 24’ नाम के न्यूज चैनल का माइक नजर आ रहा है. इस जानकारी के आधार पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर मिला.

यहां इसे 15 मई, 2019 को अपलोड किया गया था. राहुल गांधी की ‘IBC 24’ से ये बातचीत मध्य प्रदेश के नीमच में हुई थी. इस वीडियो में हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिल गया.

वीडियो में 6.50 मिनट पर पत्रकार राहुल से पूछते हैं कि आप कहते हैं कि “23 मई 2019 को नरेंद्र मोदी युग की समाप्ति होने जा रही है. आपको इतना कॉन्फिडेंस कैसे है?”.

राहुल जवाब देते हैं, “मैं ऐसी बात नहीं करूंगा, मैं बीजेपी मुक्त भारत, नरेंद्र मोदी मुक्त भारत, आरएसएस मुक्त भारत की बात नहीं करूंगा. वो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं मगर वो हमारी विचारधारा ही नहीं है. नरेंद्र मोदी जी एक विचारधारा, एक सोच के हैं. वो उनके ऊपर है कि वो किस प्रकार की विचारधारा को यूटीलाइज करना चाहते हैं, और मैं उसकी रेस्पेक्ट करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी इस विचारधारा पर भरोसा करते हैं. मैं उससे लड़ूंगा, उनको हराऊंगा मगर मैं उन्हें मिटाऊंगा नहीं. अगर नरेंद्र मोदी के साथ किसी ने अन्याय किया तो मैं नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा दिखाई दूंगा, अगर अन्याय किया. न्याय को नहीं रोकूंगा मगर अन्याय नहीं होने दूंगा.”

इंटरव्यू का ये हिस्सा ‘IBC 24’ के यूट्यूब वीडियो में भी देखा जा सकता है.

इससे ये साफ हो जाता है कि राहुल गांधी ने ये बात तो कही थी कि वो नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. लेकिन ये बात उन्होंने मोदी पर ही निशाना साधते हुए कही थी कि वो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन हम उनके बारे में इस तरह नहीं सोचते.

 

(यह लेख मूल रूप से सबसे पहले आज तक द्वारा प्रकाशित किया गया था व इसे शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में खबर लहरिया द्वारा दोबारा प्रकाशित किया गया है।) 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *