Gender Based Violence: टेक्निकल गपशप के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे जेंडर आधारित हिंसा पर।
जेंडर आधारित हिंसा ऐसी हिंसा है जो किसी व्यक्ति के लिंग पहचान के आधार पर की जाती है। जब यह ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर होती है, तो इसे ऑनलाइन जेंडर आधारित हिंसा कहा जाता है। किसी व्यक्ति / महिला को मानसिक, सामाजिक, यौनिक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक रूप से लिंग के आधार पर नुकसान पहुंचाना लिंग आधारित हिंसा के अंतर्गत आता है।
दोस्तों टेक्निकल गपशप हम अपनी पार्टनर टेक सखी के साथ मिलकर कर रहे हैं। टेक सखी भारत की पहली हेल्पलाइन है जो महिलाओं, क्वीर और ट्रांस व्यक्तियों को डिजिटल सुरक्षा या इंटरनेट से जुड़े सवालों पर हिंदी, बांगला, मराठी और तमिल में मदद करती है। आप भी टेकसखी की हेल्पलाइन पर सोमवार से रविवार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कभी भी 080 4568 5001 पर कॉल कर सकते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’