दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अहम फैसला लिया है। 15 अप्रैल को हुई प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने वीकेंड लॉकडाउन यानी शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस वीकेंड लॉकडाउन में सभी सार्वजानिक स्थान जैसे बाज़ार, मॉल, जिम, सभाघर, स्पा-सेंटर आदि शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सीएम ने बताया कि आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, हवाईअड्डे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन इस दौरान खुले रहेंगे।
दिल्ली बन चुका है कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर-
केजरीवाल ने यह भी बताया कि शनिवार और रविवार को होने वाली शादियां कर्फ्यू पास के साथ होंगी जिसमें सिर्फ 50 लोगों के आने की ही अनुमति होगी। सिनेमा घर भी 30 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 17,282 ताजा मामले सामने आए हैं, जो कि कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने से लेकर अबतक एक दिन का सबसे अधिक दर बताया जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में दिल्ली दूसरा सबसे अधिक प्रभावित शहर बन चुका है, और मुंबई पहले स्थान पर है।
14 अप्रैल यानी गुरूवार को 24 घंटे की अवधि में 2,00,739 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, और 1,038 मौत के मामले सामने आये हैं। ऐसी बढ़ोत्तरी भी सितम्बर 2020 के बाद अब अप्रैल के महीने में देखने को मिल रही है, जिसका कारण भी लोगों द्वारा लगातार कोविड-19 के मानदंडों का पालन न करना बताया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने इस बात की तो दिलासा दी है कि दिल्ली के अस्पतालों में जगह की कमी नहीं है और हर वर्ग के लोगों को सही इलाज की सुविधा दी जाएगी, लेकिन अगर कोरोना वायरस के मामले इसी तेज़ी से बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब अस्पतालों में मरीज़ भर्ती करने से भी मना कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के कई ज़िले भी हैं कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित-
कुछ ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने “नया वुहान” घोषित कर दिया है। लखनऊ में जहाँ एक तरफ अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध नहीं हैं, वहीँ दूसरी तरफ कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ–साथ दवाइयों की भी कमी हो गई है। “द प्रिंट” की एक रिपोर्ट के अनुसार वहां की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि शमशान घाट में लाशें एक के ऊपर एक रखी जा रही हैं।
लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को मद्देनज़र रखते हुए यूपी सरकार ने भी आज उन शहरों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी है जहाँ रोज़ाना 2 हज़ार से ऊपर केसेस आ रहे हैं। इस कर्फ्यू का समय रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक का होगा। कानपुर, नॉएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ आदि इस रात्रि कर्फ्यू में शामिल हैं। यूपी में कल यानी गुरूवार को कोविड-19 के 20,510 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कल कोविड पॉजिटिव पाए गए। दोनों ही लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है और दोनों अपने-अपने घरों में क्वारंटीन में हैं।
कोरोना वायरस के दोबारा बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ज़रूरी है कि हम सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें और ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इस मुश्किल घड़ी में ज़रूरी है कि हम खुद के साथ साथ दूसरों की भलाई के लिए भी ज़्यादा से ज़्यादा एहतियात बरतें क्योंकि हमारा एक गलत कदम न जाने कितने और लोगों को मुसीबत में डाल सकता है।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए फ़ाएज़ा हाशमी द्वारा लिखा गया है।