मानसून से अब तक पूरे भारत में 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अकेले हिमाचल प्रदेश में 125 लोगों की मौत होने की सूचना है, जहां अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन ने रोष बढ़ा दिया है। राज्य को 4,691 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि 682 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं।
#WeatherAlert : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश के कई राज्यों में रेड व ऑरेंज अलर्ट ज़ारी कर दिया गया है। भारी से अत्यधिक हो रही वर्षा से कई राज्य जलमग्न हो चुके हैं व जानमाल को भी हानि पहुंची है।
आईएमडी (IMD) ने आज महाराष्ट्र के पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट ज़ारी किया है। आज भारी बारिश को देखते हुए पालघर और रायगढ़ (महाड) में एनडीआरएफ की एक-एक टीम भी तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें – Yamuna Floods: 45 सालों में पहली बार बाढ़ का पानी पहुंचा ताजमहल की दीवारों तक
#WATCH | Maharashtra: Heavy rain lashes parts of Mumbai.
IMD has issued a 'Red' alert for Palghar, and Raigad districts and an 'Orange' alert for Thane, Mumbai and Ratnagiri today. pic.twitter.com/HR0KUqGCPZ
— ANI (@ANI) July 19, 2023
ताज़ा जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिला प्रशासन ने बताया कि रायगढ़ जिले में सावित्री नदी, अंबा नदी और पातालगंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। कुंडलिका नदी भी खतरे के निशान को पार करने के कगार पर है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जिला कलेक्टरों को शहर में लगातार बारिश के मद्देनजर तुरंत एहतियाती कदम उठाने और राहत कार्य और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें – Yamuna Floods: बाढ़ को मनोरंजन बना आपदा से लड़ रहे लोग पर सुरक्षा?
Maharashtra | Deputy Chief Minister Ajit Pawar instructed the District Collectors to take precautionary measures immediately and deploy relief work and disaster management teams in view of the incessant rainfall in the city.
IMD has issued a 'Red' alert for Palghar, and Raigad… pic.twitter.com/Y4ACtL9GCt
— ANI (@ANI) July 19, 2023
इन राज्यों में लगा ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, गुजरात राज्य में 19 और 20 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है। यहां मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट ज़ारी किया गया है।
तेलंगाना में भी 19 और 20 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।
अगर ओडिशा की बात करें तो 20, 21 और 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की आशंका है।
कोंकण, गोवा और मध्यमहाराष्ट्र में 20 से 22 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून से अब तक पूरे भारत में 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अकेले हिमाचल प्रदेश में 125 लोगों की मौत होने की सूचना है, जहां अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन ने रोष बढ़ा दिया है। राज्य को 4,691 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि 682 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं।
इसके अलावा, स्थानीय मौसम कार्यालय ने यहां येलो अलर्ट ज़ारी किया है और 22 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
लोगों को इस दौरान एहतियात बरतने की ज़रूरत है और जितना हो सके सुरक्षा को देखते हुए नदी वाले इलाकों से दूर रहना है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’