महोबा शहर के रेलवे स्टेशन के पास पानी जमाव की वजह से अंडर ग्राउंड पुल बन गया है। लोगों को शिकायत है कि भराव की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस विषय में मामा भारती ने रेलवे स्टेशन में लिखित दरखास्त भी दी थी फिर भी कोई सुनवाई नहीं है।
शहर के रहने वाले समीर ने कहा कि बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से सावधानी बरतनी पड़ती है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। जो लोग बाहर से आते हैं उन्हें नहीं पता होता कि गड्ढा कितना गहरा है और वह उसमें गिर जाते हैं।
ये भी देखें – ढाई सालों से टूटी है पुलिया, जान के खतरे पर नदी से रास्ता पार करते हैं लोग
निर्दोष नाम के रिक्शाचालक ने बताया है कि पुल के नीचे कई घटनाएं हो चुकी हैं। तक़रीबन 6 महीने से यह समस्या बनी हुई है। पानी की वजह से उन्हें बचाकर निकलना पड़ता है क्योंकि निकलने में बहुत खतरा है। जहां अंडर ग्राउंड पुल है वहां से मुस्कुरा चरखारी खरेला के लिए मुख्य रास्ता जाता है। हज़ारों लोग निकलते हैं। कुछ समय पहले वहाँ लोहे की रॉड डाली गई है।
के.के अहिरवार, रेलवे प्रबंधक ने मौखिक रूप में बताया कि उनके पास चार-पांच दिन पहले एप्लिकेशन आई थी जो कांग्रेस की महिला ने दिया था। इसके बाद उन्होंने पत्र उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया था। आश्वासन भी दिया गया कि बस 15 दिन में पुल को ठीक कराया जाएगा।
ये भी देखें – महिला का आरोप: आरोपी ही नहीं पुलिस भी बलात्कार पीड़िता पर बना रही समझौते का दबाव
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)