बांदा जिला,तिंदवारी ब्लॉक ग्राम पंचायत पलरा| यहां के ग्रामीणों ने बताया कि उनके मोहल्ले में लगभाग दो सौ धर हैं, लेकिन पानी निकासी की जगह ना होने के कारण हमेशा रास्ते में जल भराव रहता है और बारिश के समय तो बाढ़ की तरह पानी भर जाता है और आधे गाँव का आवागमन ठप हो जाता है, जिससे हम लोग काफी परेशान है|
प्रधान से लेकर उच्च अधिकारी तक इस रास्ते कि शिकायत की लेकिन पांच साल प्रधानी को होने जा रहे है,लेकिन कुछ विकास नजर नहीं आया| बरसात का पानी लोगों के दरवाजे के सामने से भरा रहता है, जिससे लगभग 15 घरों के लोग परेशान है दरवाजे के सामने 24 घंटे जल भराव से लोगों का आवा गवन नहीं हो पाता रात बिरात आने जाने में कीड़ा मकोड़ा का डर बना रहता है|
अवधेश का कहना है कि इस रास्ते से दिन भर में दस बार आते जाते है,क्योंकि और रास्ते सब बंद कर दिये गये है और यहां नाला ना होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है क्योंकि सरकारी पी डब्लूडी की जमीन है|
सरवन कुमार का कहना है
की यहाँ से पानी का निकासी नही है और नही नाला है पिछले साल विधायक के तरफ से पास हो गया था लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है कई जगह इस मामला का शिकायत दर्ज करवाया गया है लेकिन कोई सुनता नही है जो पास हुआ था पता नही कहा चला गया क्या कारन है जो बन नही पा रहा है ये विधायक ही जान सकता है यहाँ दो सौ घरों की दिक्कत है
देवरतिया का कहना है उम्र 55 साल
मुझे रात बिरात आनें जाने में डर लगता है कभी पैर फिसल जाते हैं तो गिर पड़ते हैं पानी से हल्ला कर निकलने में दिक्कत होती हैं पैर में खुजली होने लगती हैं कई बार प्रधान से कहा है प्रधान कहता है कि हां बनवा देंगे कब बनवा देगा जब बरसात निकल जाएगी तब हमारी समस्या को सुनाई
इस मामले में प्रधान पलरा चंद्रपाल का कहना है
अभी लॉकडाउन में समस्या है कोई काम नहीं हो रहा है इस्टीमेट बना कर डाला गया है जैसे बजट आने के बाद ही कार्य शुरू होगा
इस मामले में तिंदवारी के सचिव पुष्पा देवी का कहना है
जांच के लिए मैं गई थी इस समय लॉकडाउन में कोई बजट नहीं आ रहा है इसलिए काम विकास कार्य नहीं हो पा रहा है | नाली के बारे में प्रधान और सचिव ने तो अपनी बात कह के टाल दी की अभी लॉक डाउन चल रहा है लेकिन यह समस्या तो पांच सालो से बनी हुई है तो क्यूँ इस ध्यान दिया गया ?