उज्जैन जिला के बड़नगर तहसील के टोरंटो कॉलोनी के लोगों का कहना है उन्होंने कई बार नगर पालिका में अपनी कॉलोनी में हो रही नालियों की समस्या पर शिकायत करी है। यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में नालियों का निर्माण अभी तक नहीं कराया है लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी और बरसात का जो पानी है। वह इसी प्रकार सड़क पर इकट्ठा जमा रहता था और उनके घरों के अंदर भर जाता था। बारिश के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती थी। बारिश के समय बारिश का पानी और लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी यही रोड पर इकट्ठा हो जाता था और लोगों को निकलने में काफी दिक्कत आती थी। उन्हें आने जाने में परेशानी होती थी बच्चों को स्कूल जाने में और अपने रोजमर्रा के काम के लिए घर से बाहर जाने में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
ये भी देखें – कीचड़ व जलभराव से मिला छुटकारा, देखिये खबर लहरिया की खबर का असर
इसके साथ ही ज्यादा बारिश होने से पानी जो है लोगों के घरों के अंदर भरा जाता था कई लोग का कहना हैं कि बारिश के समय वह लोग ग्राउंड फ्लोर छोड़कर फर्स्ट फ्लोर पर रहने चले जाते हैं क्योंकि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पूरा सड़क का पानी घरों में भर जाता था। जिससे उन्हें सोने बैठने में काम और रहने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था ।और जिन लोगों के घर नीचे थे उन लोगों ने अपने घर बरसात के समय छोड़कर दूसरी जगह रहने चले जाते थे इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने पहले अपने घर के सामने दो फीट ऊंची ऊंची दीवारों का निर्माण कराया परंतु उससे कुछ भी हल नहीं निकला।
इसके साथ ही बरसात के दिनों में लोगों को वायरस का डर भी सताता था इस समय काफी ज्यादा इन लोगों को बीमारियों का शिकार होना पड़ता था यहां पर डेंगू मलेरिया की बीमारियां काफी ज्यादा फेलती थी कई लोग जो है। बहुत ज्यादा बीमार हो गए है था यहां तक की गंदगी की वजह से लोगों की जान चली गई। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि इन्होंने इस समस्या की शिकायत नगर पालिका से लेकर अधिकारियों और अधिकारियों से लेकर विधायक सब जगह की है। कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है कई बार लिखित में भी शिकायत दी है। हर जगह परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। अब लोगों ने इस समस्या से छुटकारा पाने का एक रास्ता निकाला है लोगों नेअपने खुद के निजी पैसों से एक एक घर से ₹4000 मिलाकर यहां के लोगों ने नालियों का निर्माण कराया है। जिसमें इनका साथ किसी ने नहीं दिया है हमें नगरपालिका के अधिकारियों से बात करी है तो हमें कुछ इस तरह का जवाब मिला है।
ये भी देखें – बाँदा : पाइपलाइन टूटने से सड़क पर हुआ जलभराव
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)