खबर का असर : जिला पटना ब्लॉक फुलवारी संपतचक के अंतर्गत आने वाला गांव गोपालपुर में पानी की टंकी खराब होने की वजह से रह रहे गांव वालों को बड़ी ही समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था जिसको लेकर के 18 अप्रैल को खबर लहरिया न्यूज़ चैनल ने फेसबुक लाइव किया।
टंकी खराब होने की वजह से उन्हें पानी काफी दूर से लाना पड़ता था और कम पानी में ही बाकी काम करना पड़ रहा था। नहाने, कपड़े धोने के लिए, खाने पीने के लिए सब में पानी का इस्तेमाल होता है। बिना पानी कुछ भी संभव नहीं है इसके चलते उन्हें काफी दिक्कतें हो रही थी उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर के उन्होंने कई बार अपने मुखिया और सभासद से बोल-बोल कर थक गए हैं लेकिन पिछले 6 महीने से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी देखें – खराब हैंडपंप हुआ चालू : खबर का असर
अगर हमारे यहां पानी की टंकी ठीक हो जाए तो अच्छा रहेगा क्या फायदा सरकार को नल जल योजना करके हमको पानी ही नहीं मिलता है तो इस लाइव के 15 दिन बाद वहां पर पानी की व्यवस्था हो गई। लोगों का कहना था कि आप आए इसी वजह से यहां पर पानी आया वरना 6 महीने से दिक्कत थी तो भी हमारे यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। हम कह कर के थक रहे थे लेकिन पानी नहीं मिल पा रहा था आए दिन पानी की टंकी खराब हो लेकिन अब सही है अब हम लोग बहुत खुश हैं। इसी तरह आप लोग काम करते रहे लोगों की बातें जनता की बात सरकार तक पहुंचाती रहे और इसी तरह काम करते रहे।
जब से हमारे गांव में पानी आने लगा है तब से हम लोग बहुत खुश हैं।हमारी सारी परेशानियां दूर हो गई हैं अब हम खुद चलकर नहीं जाना पड़ता है। पानी लेने और हमारे गांव में एक ही दो कल थे तो बहुत परेशानी होती थी। सुबह पानी आ जाता है 2 से 3 घंटे शाम में भी पानी आ जाता है 2 से 3 घंटे और कभी-कभी दोपहर में भी दे देते हैं जिससे कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
ये भी देखें – छतरपुर : खबर करने के 2 महीने बाद शुरू हुआ पुल का निर्माण | खबर का असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’