मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि “मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा। ऐसा होना लाजमी है क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल खुले आकाश के सामने खुला है और शिखर के पूरा होने से यह ढक जाएगा। मैंने कुछ रिसाव भी देखा है।”
शनिवार 22 जून को बारिश आने पर अयोध्या में बने राम मंदिर के गर्भगृह से पानी टपकने लगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने छत की मरम्मत करने और वाटरप्रूफ (पानी से बचाए रखने के लिए) बनाने के निर्देश दिए। इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दी और कहा कि पहली बारिश में ही मंदिर की छत से पानी टपका कर हा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन किया था।
राम मंदिर का उद्धघाटन बड़े जोर शोर से हुआ था लेकिन 22 जनवरी को हुए उद्घाटन के 6 महीने बाद ही बारिश ने मंदिर निर्माण पर सवाल खड़ा कर दिया है। करोड़ों की लागत वाला राम मंदिर बारिश को झेल न सका और मंदिर की छत से पानी टपकने लगा। हालांकि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इसका कारण मंदिर में चल रहे काम को बताया है।
ये भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir: जिनके घर टूट गए वो राम मंदिर की खुशी कैसे मनायें?
कार्य प्रगति होने के चलते पानी टपका
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि “मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा। ऐसा होना लाजमी है क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल खुले आकाश के सामने खुला है और शिखर के पूरा होने से यह ढक जाएगा। मैंने कुछ रिसाव भी देखा है। चूंकि पहली मंजिल पर यह कार्य प्रगति पर है, इसलिए नाली को बंद कर दिया जाएगा। गर्भगृह सेंटोरम में कोई जल निकासी नहीं है क्योंकि सभी मंडपों में पानी की निकासी के लिए ढलान मापी गई है और गर्भगृह सेंटोरम में पानी को मैन्युअल रूप से अवशोषित किया जाता है।”
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र मंदिर पहुंचे और छत की मरम्मत कर उसे वाटरप्रूफ बनाने के निर्देश दिए।
ये भी देखें – फैज़ाबाद-बांदा सीट से भाजपा को हरा सपा ने कैसे की जीत हासिल? कैसे बदला यूपी का रंग? | Lok Sabha Election Results 2024
मंदिर के पुजारी ने कहा ध्यान दें
आचार्य सत्येंद्र दास ने एएनआई को बताया, “पहली बारिश में ही गर्भगृह की छत से पानी टपकने लगा है, जहां रामलला की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस मामले पर ध्यान दिया जाना चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि क्या कमी थी। यह बहुत महत्वपूर्ण है। मंदिर से पानी निकालने के लिए कोई जगह नहीं है।” एएनआई से बातचीत के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया।
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा– “पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है। अंदर पानी भर गया है। बारिश का पानी निकलने की जगह भी नहीं है”
Video : ANI pic.twitter.com/2oToazLmxz
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 24, 2024
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘इतने सारे इंजीनियर यहां हैं और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हुई, लेकिन छत से पानी टपक रहा है। किसी ने यह नहीं सोचा होगा।’
जानकारी के अनुसार भारी वर्षा होने की वजह से अयोध्या में भारी जलभराव हो गया था जिससे राम मंदिर के रास्ते के कुछ हिस्से धंस गए।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’