16 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट ज़िले के गॉंव मानिकपुर के आदिवासी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्हें पानी की समस्या से काफी समय से जूझना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रधान से हैंडपंप ठीक कराने को भी बोला पर प्रधान उनकी नहीं सुनती हैं। बल्कि बदले में उसके खर्चे के लिए उन्ही से ही पैसे मांगते हैं। लोगों का कहना है कि हर प्रत्यासी यहाँ वोट मांगने तो ज़रूर आ जाता है पर उनके गॉंव में नल कोई भी नहीं लगवाता है। पानी की समस्या की वजह से लोगों को दूर जंगलों में जाकर पानी लेने जाना पड़ता है। वहीँ वहां की प्रधान का कहना है कि उन्होंने कई बार नल बनवाने के लिए मजदूरों को भेजा है पर लोग उन्हें वहां नल नहीं बनवाने देते हैं।