The Kavita Show, Episode 80
इस समय कई जगहों पर लोग चुनाव का बहिस्कार कर रहें हैं बाँदा में जहाँ पर एक तरफ बाँदा के डीएम 90 प्रतिशत वोट डालने के लिए पिछले महीने से जागरूकता अभियान चला रहे है ब्लाक स्थर और गाँव स्थर पर नुक्कड़ नाटक रैली और भी की अलग अलग माध्यम अपना रहें है तो इसमें काफी मात्रा में बजट भी खर्च हो रहा है.
और वही दूसरी तरफ बाँदा महोबा और चित्रकूट के लोग पहले विकास बाद में वोट का नारा लगा रहे है बुन्देल खंड के कईऐसे गाँव हैं जहा पर लोग बैनर में लिख कर गाँव में टांग दिया ताकि प्रचार करने वाली पार्टी अगर उनके गाँव में गुसे तो पहले से बैनर में लिखे गाँव की जनता के वादे कबूल करे बाद में अपना वादा बताये . जब गाँव के लोग चुनाव का बहिस्कार करते है तो स्पेशल खबर लहरिया को जरुर बुलाते है ताकि उनकी बात दबे न और नेता मंत्रियों और सरकार तक उनकी बात पहुचे और उनको पता चले की जो वादे 5 पिछले लोकसभा चुनाव में नेताओं ने किया था उनको पूरा नहीं किया है . और जबतक किये गये वादे पुरे नहीं होते हैं तब तक ओ इस बार के लोकसभा चुनाव को वोट नहीं देगें .
तो एक तरफ प्रचार जोरों पर नेताओं को नीद नहीं आ रही है वो लोग रातदिन एक क्र रहें हैं तो वहीं जनता का तेवर भी देखते ही बनता है मोदी के संसदीय चेत्र में भी जम क्र चुनाव बहिस्कार हो रहा है ये सब कुछ इस समय बहुत ही मजेदार ढंग से चल रहा है जनता मस्त है नेता पस्त है क्योकि जनता का तेवर साफ देखते ही बनता है क्योकि भले ही वो बाद में दबाव में आकर वोट करे या न करे .
जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव गंगापुर और से शिव दशा में 27 मार्च को रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया गंगापुर गांव में लोगों का कहना है आजादी के 70 साल हो गए लेकिन हमें गांव के पगडंडियों से चलना पड़ता है जिसमें अगर कोई बीमार होता है या कोई ऐसी समस्या होती है तो यह कोई एंबुलेंस नहीं आता उसे घर से चारपाई पर रखकर गांव के पगडंडियों से सड़क तक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ले जाते हैं तब जाकर के कोई साधन को हम बुला पाते हैं गांव के लोगों का कहना था कि भाजपा के कार्यकर्ता अनिल राजभर जो कि यहां गांव के मंदिर पर कसम खाए थे की वोट दे दीजिए हम सडक बना देगे लेकिन वो अपने वादे पर खरे नही उतरे आज भी अगर महिला गर्भवती है तो उससे हॉस्पिटल ले जाने में बहुत परेशानी होती है
लेकिन अब तक कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा इस बार जब तक रोड नहीं बनेगा और हमें इस पगडंडियों से छुटकारा नहीं मिलेगा तब तक हम किसी को वोट नहीं देंगे जिला चित्रकूट ब्लाक पहाड़ी गांव पथरामानी वहां के लोगों ने 27 तारीख को वोट बहिष्कार किए हैं उनका कारण है कि पानी की समस्या बहुत है यहां से लगभग 5000 की आबादी हैं यहां पानी की बहुत किल्लत है और वहां की वोटर लगभग 1000 है वहां के लोगों ने वोट बहिष्कार करते हुए कहा कि हमारे गांव में कोई भी आएगा तो हम गांव से उनको मार के भगा देंगे हर बार जब पिछले वाला लोकसभा चुनाव में उनका रानी आई थी तो उनका कहना था कि आपके यहां सप्लाई का पानी आने लगेगा नियम के अनुसार अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है हम लोग गंदा पानी पीकर अपना प्यास बुझाते हैं उससे हम काफी बीमार भी होते हैं तो पानी के लिए हमें रात जगना पड़ता है
कई बार शासन प्रशासन से मांग की मगर कोई सुनवाई नहीं अब इस बार हमारा वोट बहिष्कार में है कि जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं भले ही सरकार सौ प्रतिशत मतदान करवाने की कोशिश पर लगी हो, पर जनता विकास न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार कर सरकार की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है। महोबा जिला के चरखारी तहसील के गुढ़ा गाँव मे लगभग 35 साल से इलाहाबाद बैंक थी। जो मार्च के महीना में गौरहारी गाँव चली गयी है। जिसके चलते पूरा गांव आक्रोशित है, लोगो ने बैंक की मांग को पूरा न होने पर चुनाव बहिस्कार करने की चेतावनी दी है कर दिया है।
लोगो ने अपने घरों में वोट बहिष्कार के पोस्टर और दीवाल लेखन भी किया है। इसकी सूचना लोगो ने डीएम और एसडीएम को भेजा है। पर अभी तक कोई भी प्रसाशन नही गया। लोगो का कहना है कि बैंक नही तो वोट नही, बैंक वाले बिना बताए दूसरे गांव में चले गए है, हमे बताया जाए कि आखिर बैंक वाले गए क्यों, अगर जगह कम थी तो बताते हम अपनी जमीन में दूसरी बैंक बनवा कर देते। 35 साल से यहां बैंक है अब चली गयी, हमे दिक्कत होती है। हमे उल्टा दूसरे गांव जाना पड़ता है। उस गाँव मे पहले से बैंक थी। तो जिस तरह के वादे किये गये थे ऊस पर काम नहीं हुआ है जो की हो जाना चहिये था अब देखना है की जनता सच में वोटिंग के दिन वोट का बहिस्कार करेगी या फिर दवाव में आकर वोट डालेगी