जिला महोबा का पान बहुत ही फेमस है लेकिन आज कल नौतपा और तापमान अधिक होने से पान झुलस रहे हैं साथ ही इनकी वृद्धि भी रुक गई है। राजेंद्र कुमार चौरसिया बताते हैं, अधिक तापमान होने से उनकी पान की खेती का बहुत नुकसान हो रहा है। वह पौधों में तीन बारी पानी डालते हैं ताकि वह पौधे बच सके लेकिन पान की पट्टी जलती जा रही है।
ये भी देखें – हुनर में नहीं रही कमाई, फैशन छीन रहा रोज़गार
पान के फायदे बताते हुए वह कहते हैं कि जिसके मुंह में पायरिया जैसी शिकायत है अगर पान खाते हैं तो बदबू भी नहीं आती है।
पुजारी नाम के व्यक्ति बताते हैं कि इस समय थोड़ी देर गीले कपड़े में पान रखना पड़ता है नहीं तो लू अधिक चलने के कारण पान बिल्कुल ही सूख जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पान बहुत ही कोमल होता है। थोड़ी-सी हवा में वह खराब हो जाता है और खाने योग्य नहीं रहता है।
ये भी देखें – “गर्मी के मौसम में आम का पन्ना और सेवइयां : स्वादिष्ट ताज़गीभरा आनंद लें”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’