बुरा न मानों होली है यह शब्द बोलना होली के माहौल में कितना जायज है? जब खेल-खेल में महिलाओं लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है। होली खेलने झुण्ड में निकले लड़के जब लड़कियों को देखकर सीटी बजाते हैं, कमेंट करते हैं जिसकी वजह से ग्रामीण स्टार की ज्यादातर लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलती हैं।
ये भी देखें : मणिकर्णिका घाट पर खेली गयी चिता भस्म होली
भांग और शराब के नशे में युवा और पुरुष गलियों से गुजरकर हल्ला मचाते कमेंट करते निकलते हैं तो बुरा क्यों न माने? आज के एपिसोड में सुनिए लोगों से होली में बुरा न मानना कितना जायज है कितना नहीं।
ये भी देखें : भोजपुरी होली के इन गानों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें