टीकमगढ़ जिले की गाँव रायपुर के लोगों का कहना है कि जो सरकार ने उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर महिलाओं को योजना चलाई है लेकिन हमारे गांव में छः सात सौ की आबादी है जिसमें से दस बारह महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है बाकी लोगो को नही मिला इसका लाभ सरकार ने वादे किए थे कि महिलाओं को जंगल से बचाएं और धुवां से बचाएं लेकिन यह उनके वादे पूरे नहीं हो पाए क्योंकि हम लोगों को तो यही लगता है कि हमारे गांव में अभी भी अस्सी परसेंट महिलाएं को जिनको इस उज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है इसलिए
महिलाओं का कहना है
हम लोगों के सिलेंडर न मिलने के कारण कई तरह की दिक्कत होती है जैसे कि लकड़ियो को हम लोगो को जंगल से लाना पड़ता है और वहां जंगल में जाते हैं तो वहां पर लोग गाली गलौज करते हैं कहते हैं कि यहां पर मत जाना और चूल्हे पर खाना बनाने से शरीर को भी प्रभाव पड़ता है आंखों में दर्द खांसी आदि चीजें होती है |
हम लोगों ने कई बार मजना एजेंसी और मबई और एजेंसी में फार्म भी भरवाए दिए हैं लेकिन नहीं मिली है पहले तो एजेंसी वाले बोलते रहे की आप लोगों को उज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा लेकिन कहते हैं कि स्कीम चली गई है और 55 सौ रुपए की मांग करते हैं की 55 सौ रुपए लाओ तब आप लोगों को गैस सिलेंडर दिए जाएंगे हम लोग तो यही चाहती हैं कि जो सरकार ने महिलाओं के लिए उज्वला योजना के तहत योजना चलाई है तो हम लोगों को भी उसका लाभ मिले जिससे हम लोगों को जंगल ना जाने पड़े ना परेशानियों का सामना करना पड़े |
गैस एजेंसी मजना सहायक ऑफिटर राजकुमार खरे ने यह ने बताया है की
योजना 2016 में चालू हुई थी जिन लोगों के गांव रायपुर से पहले फ़ार्म आए हैं वहां पर 10 12 महिलाओं को उजला योजना का लाभ दिया गया है और 25 अगस्त को अचानक यह स्कीम चली गई इसलिए नहीं मिल पाई और कुछ लोगों के नाम फीट हैं 30 -40 लोगों के जैसे ही इस योजना की स्कीम चालू हो जाएगी वैसे ही उन लोगों को इस उजला योजना का लाभ दिया जाएगा जैसे लोग पैसों का आरोप लगा रहे हैं तो जो फ्री में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिल रहे हैं उनका एक भी रुपए नहीं लिया जाता हैं जैसे कि इसकी स्कीम तो अभी चली गई है 25 अगस्त को तो उन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया जो लोग बार-बार आते हैं तो उनसे कहा जाता है की तो फिर आप 55 सो रुपए में कनेक्शन करा दीजिए जो कनेक्शन होते हैं उन्हें के पैसे लिए जाते हैं फ्री वाले की एक भी रुपया नहीं लिया जाता है