जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव निवूआखेरा के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या के निपटारे के लिए कई बार प्रयास किया। लेकिन कोई सुविधा नहीं हुई। पानी भरने के लिए उन्हें दो किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है। कई बार प्रधान से भी कहा। लेकिन कुछ नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, गाँव में 60 परिवारों के बीच सिर्फ एक ही हैंडपंप है। वह भी कभी-कभी खराब हो जाता है। इसलिए उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
हैंडपंप को खराब हुए दो महीने हो गए। वह दूसरों के मोटर से पानी भरते हैं। वह चाहतें हैं कि जल्द से जल्द उनके लिए पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए। महरौनी के ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र कुमार परमार का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर पूरी तरह से कार्यवाही की जाएगी। वह कहते हैं कि अगर लोगों को दिक्क्तें हैं तो वह उन्हें सूचित करें। उन्हें ज्ञापन दे। वह जल्द ही कार्यवाही कर पानी की परेशानी दूर करने का काम करेंगे।