खबर लहरिया आवास आवास न मिलने से बरसात में पन्नी डालकर जीवन बिता रहे ग्रामीण

आवास न मिलने से बरसात में पन्नी डालकर जीवन बिता रहे ग्रामीण

जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा गाँव छिल्ला के लोग कई सालों से आवास न मिलने की वजह से परेशान है। मोहल्ले में तकरीबन 20 परिवार मज़दूरी का काम करते हैं। उन्हें भी आवास नहीं मिला है। कई बार प्रधान, सचिव और बीडियो से बात की। लोगों का कहना है कि अधिकारी आते हैं पर कोई कार्यवाही नहीं करते। बस आश्वाशन देते हैं।

ये भी देखें:

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित आदिवासी परिवार

वह पन्नी डाल कर और झोपड़ी बना कर उसमें ही रहते हैं। जब बारिश होती है तो उन्हें सबसे ज़्यादा दिक्क्त होती है। लोग यह भी कहते हैं कि कई बार सर्वे हुआ, लोग उनकी फोटो भी खींचकर ले गए पर कुछ नहीं हुआ।
लोगों का ये की गाँव के प्रधान को पैसे भी दिए है l

इस बारे में कुजंन सिंह, प्रधान गाँव छिल्ला से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि हमारा प्रयास होगा सभी पात्र लोगों के आवास मिले l शासन की जो योजना है वो सभी को मिलेगा मेरी मांग चल रही है l 120 से ज़्यादा की ही मांग है

ये भी देखें:

LIVE चित्रकूट: लोगों के पास आवास तक की बुनियादी सुविधा भी नहीं

विकास खंड अधिकारी दीपेंद्र पांडेय से फोन हुई बातचीत उनका कहना था कि 1100 लोगों के आवास मिल जायेगा रजिस्टेशन की प्रोसेस शुरू हो गया है रजिस्टेशन हो कर इसके बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा। दो से तीन दिनों में उनके खाते में आवास के पैसे डाल दिए जाएंगे l