एक तरफ कोरोना वायरस बीमारी का सामना कर रहे है लोग तो वाही दूसरी तरफ गंदगी से जुझना पड़ रहा हैं| ऐसा ही एक मामला ललितपुर जिला के ब्लॉक महरौनी कस्बा महरौनी वार्ड नंबर 6 का है जहां नालियों में कूड़ा का अम्बार लगा हुआ है और पिछले चार दिनों से लगातार बारिश होने से नाली का कूड़ा सड़को पर आ रहा है जिससे आस-पास के लोगो को परेशानी हो रही है|
वार्ड के ग्रामीणों का कहना है कि इस मोहल्ले में लगभग 200 परिवार की आबादी है और वह सभी लोग इस गन्दी नाली से जुझ रहे है| कई वर्ष हो गये इस नाली की सफाई नहीं कराई गई न तो यहां सीसी रोड डाला गया है, न ही नाली बनी है, और जहां बनी भी है तो उसमे कूड़ा से भरा हुआ है जिससे काफी गंदगी फ़ैल रही है और इस नाली को साफ़ करने के लिए सरकारी कर्मचारी भी नहीं आया आज तक इस लिए वह परेशान हैं| गाँव के सुशील तिवारी और पुष्पा तिवारी का कहना है कि गाँव में नाली न होने के कारन कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लगती है जैसे नाली में यदि कूड़ा रहता है, तो मच्छर पैदा होता है फिर पुरे गाँव में फैलता है जिससे लोग बीमार भी पड़ सकते है| यहाँ लोगों को मलेरिया हो रहा है और हम लोग बदबू के मारे बैठ नहीं पाते हैं |बच्चे हमारे इस नाली की वजह से निकल नहीं पाते हैं बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत आती हैं|
नाली के संबध में अधिकारी को शिकायत भी किया कई बार नगर पंचायत में चेयरमैन से कहा पर चेयरमैन ने कोई सुनवाई नहीं की कई बार ललितपुर से आए कर्मचारी इसकी नपाई कर ले गए तब भी कुछ नहीं हुआ हर बार नपाई हो जाती है इसके बाद आगे कुछ नहीं होता है एसडीएम को भी इस के बारे में पत्र सौपा गया है लेकिन आज तक कोई देखने तक नहीं आया है| जब चुनाव हुआ था तो चेयरमैन यहां आए थे उन्होने कहा था कि यहां सीसी करवा देंगे बस बात ही अमर रह गई पर करवाया किसी ने नहीं |
नाली के संबध में चेयरमैन कृष्णा का कहना है
महरौनी की आबादी ज्यादा है और बजट कम आता है इसी लिए अभी कई मोहल्ला ऐसे हैं जो सीसी नहीं हुआ है जैसे, जैसे बजट आता जाएगा सब में करवा देंगे अभी जैसे लॉक डाउन की वजह से 4 महीने से तो काम ही रुका है कुछ नहीं हो पा रहा है हम इस बारे में जल्द से जल्द प्रयास करेंगे और सीसी भी डलवा दिया जाएगा|