खबर लहरिया Blog आधार कार्ड न होने से लोगों के रुके काम

आधार कार्ड न होने से लोगों के रुके काम

आधार कार्ड न बनने से ग्रामीणों के रुके काम। घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं बनते आधार कार्ड।

 

आधार कार्ड आज हर एक व्यक्ति की पहचान बताने का काम करता है पर जिनके आज तक आधार कार्ड ही नहीं बने, क्या उनकी कोई पहचान नहीं है ? वहीं जिन लोगों के आधार बन चुके हैं और उनमें कुछ गलतियां हैं तो उसे भी सही कराने में लोगों को महीनों इंतज़ार करना पड़ता है। जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर, मानिकपुर के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। आइये अब जानते हैं लोगों से क्या है उनका कहना।

ये भी देखें : लम्बी लाइन, हफ़्तों की दौड़ और पैसे लगाने पर भी नहीं बन रहें लोगों के आधार कार्ड

आधार कार्ड न होने से लोगों को होती परेशानियां

नीलम देवी अग्रवाल सुबह 6 बजे से कर्वी के स्टैट बैंक में लाइन लगाकर खड़ी हैं। नंबर न आने पर उन्हें दो दिनों तक वापस भी लौटना पड़ा। वह कहतीं हैं कि उनका बेटा कॉलेज में पढ़ता है और उन्हें उसके लिए आधार कार्ड की ज़रुरत है। सरकार ने तो हर जगह आधार कार्ड आवश्यक कर दिया है।

रामनगर में रहने वाली सीमा देवी कहती हैं कि उन्हें राशन कार्ड बनवाना था लेकिन उनके आधार कार्ड पर नाम गलत होने की वजह से वह राशन कार्ड नहीं बनवा पा रही हैं। दो दिन वह दो सौ का किराया लगाकर स्टेट बैंक भी गयी पर नंबर न आने की वजह से उनके आधार कार्ड का काम नहीं हो पा रहा है। वह आगे कहती हैं कि वह मनरेगा में काम करती हैं। दो दिन उनके काम का नुकसान भी हुआ है।

कामता प्रसाद कहते हैं कि आधार कार्ड स्टेट बैंक में बनता है। अगर सभी के ब्लॉकों में बनता तो सब लोग अपने ब्लॉक में बनवा लेते। एक ही जगह बहुत सारे लोग आते हैं इसलिए बहुत ज़्यादा भीड़ हो जाती है।

ये भी देखें : गाँव की आधी से ज़्यादा आबादी के पास नहीं आधार कार्ड,  वोट के अधिकार से बाधित हुए लोग

आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति की बात

आधार कार्ड बनाने वाले दिनेश कुमार का कहना है कि इतनी ज़्यादा जनता आती है कि वह लोग भी थक जाते हैं। इसी वजह से वह लाइन लगवाकर आधार कार्ड बनाते हैं। वह नंबर के हिसाब से लोगों के आधार कार्ड बनाते हैं। वहीं 100 रूपये वह फॉर्म का लेते हैं। वह आगे बताते हैं कि उन्हें भी एक दिन में 100 आधार कार्ड बनाने का आदेश है। कभी जब साइट काम नहीं करती तो लोगों को वापस लौटना पड़ता है।

इस खबर की रिपोर्टिंग सहोदरा देवी द्वारा की गयी है।

ये भी देखें- चित्रकूट: आधार कार्ड बनवाने के लिए पैसे वसूलने का आरोप, नहीं मिल रहा रोज़गार

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)