जिला ललितपुर, ब्लॉक महरौनी, गांव नैकोरा में 25 सालों से 70 परिवार रह रहे हैं। लेकिन उनके गांव में सीसी रोड नहीं बनी है। जगह ऊपर-नीचे है। हर जगह पानी बहता है। रास्ते में पत्थर है। जिसकी वजह से उनके बच्चे खेल भी नहीं पाते। स्कूल जाते हैं तो पत्थर की वजह से गिर जाते हैं।
महिलाओं का कहना है कि जब वह लोग भी खेत के लिए जाती हैं तो रास्ते के कंकड़-पत्थर उनके पैरों में चुभते हैं। जिससे चोट भी आ जाती है। बुज़ुर्ग लाठी लेकर चलते हैं लेकिन रास्ते में पत्थर होने की वजह से हमेशा गिरने का खतरा बना रहता है।
वह आगे कहती हैं कि हर जगह पानी बह रहा है जिससे बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कई बार प्रधान से सीसी रोड बनवाने की मांग की। प्रधान हर बार कहते कि बन जाएगा पर कब?
लोगों ने बताया कि गांव में बीडियो भी आये थे। उनके द्वारा सीसी रोड बनवाने का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ। लोग कहते हैं कि उनकी दलित बस्ती में कहीं भी सड़क नहीं बनी है। वह लोग मांग करते-करते थक गए हैं क्योंकि कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।
नरेंद्र सिंह यादव प्रधान का कहना है कि अभी जो हाल में बजट आई थी उस से विद्यालय का काम हो गया था गाँव की सड़क तो खराब है लेकिन अब जो सितंबर या दिसंबर के बिच जो भी बजट आयेगी उस से इस रोड का निर्माण किया जाएगा।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)