ललितपुर ब्लॉक के महरौनी गाँव के अंतर्गत आने वाले रुकवाहा गाँव में ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। जब हम रिपोर्टिंग करने यहाँ पहुंचे तो हमने देखा कि गाँव के लोग खुद ही अपने घर के बाहर सफाई कर रहे थे और नालियों में जमा कूड़ा खुद ही निकाल कर किनारे कर रहे थे। लोगों ने हमें बताया कि सफाईकर्मी न आने के चलते गाँव में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, इसके साथ ही इस कूड़े पर दिन रात मच्छर मंडराते रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियां होने का खतरा भी सता रहा है।
ये भी देखें – LIVE: काशी में सफाई का बुरा हाल, विकास की मांग पर केवल मिलता आश्वाशन
कुछ ग्रामीण ऐसे भी थे जो गाँव के प्रधान और कुछ गुंडों के डर से कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे। इन लोगों की मानें तो पअगर इन्होने प्रधान के खिलाफ कुछ भी बोलै तो प्रधान इनके काम रूकवा देंगे। इन लोगों की मानें तो घरों के बाहर खुद से ही सफाई करने में कोई बुराई नहीं है और अगर सफाईकर्मी नहीं आ रहे तो इससे बाकी ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
ललितपुर के महरौनी ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी अजीत प्रकाश का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन वो इस मामले की जांच करवाकर जल्द से जल्द गाँव में सफाई का कार्य शुरू करवाएंगे।
ये भी देखें – वाराणसी: सफाईकर्मी के साथ आये दिन हो रहे उत्पीड़न, सौपा पत्र
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)