खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: गाँव की सड़क बंद, मुश्किलों से रास्ता पार कर रहे लोग

ललितपुर: गाँव की सड़क बंद, मुश्किलों से रास्ता पार कर रहे लोग

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गाँव खिरिया लटकन्जू के लोगों का कहना है कि रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले में तकरीबन 50 लोगों का परिवार रहता है। लगभग 20 सालों से गाँव की सड़क बंद है और लोग मुश्किलों से रास्ता पार करते हैं। प्रधान से शिकायत करने पर भी समस्या का निपटारा करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जाता।

लोगों का कहना है कि जब चुनाव का समय होता है तो वोट के लिए रास्ता प्रधान द्वारा कुछ समय के लिए रास्ता खुलवा दिया जाता है। लोगों की मांग है कि गांव के रास्ते को खुलवा दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मामले में गाँव के प्रधान अच्छे लाल कुशवाहा ने बताया है कि वहा किसी ने कब्जा कर के घर बना लिया जिससे जगह नहीं मिल रही है रास्ता की इस बारे में आगे अधिकारिओ को अवगत कराया गया है कहते हैं कि गांवो में विकास देरी से आता है। लेकिन इस गांव में तो 20 सालों के बाद भी विकास का नामोनिशान नहीं है। पक्की सड़क होना, किसी भी गांव के विकास में पहला कदम माना जाता है। आखिर इन समस्याओं पर स्थानीय स्तर पर प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं जाता?