देशभर में महंगाई आए दिन बढ़ती जा रही है । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भी टमाटर के ₹100 किलो से लेकर ₹120 किलो तक है। इसके साथ-साथ बारिश के चलते और भी सब्जियां महंगी हो गई हैं। जहां सब्जियों के साथ हरी मिर्चें फ्री में मिल जाती था, वहाँ अब वह भी 10 से कम मे नहीं मिल रही है। लोगों का कहना है कि इतना महंगा टमाटर है, हम लोग लेने के लिए 10 बार सोचते हैं। जो सर्विस वाले लोग हैं वह तो टमाटर लेकर खा सकते हैं लेकिन गरीब लोग नहीं ले सकते।
ये भी देखें – 100 रूपये किलो हुए टमाटर के दाम, लोग पूछें – टमाटर बिन सब्ज़ी कइसे बनी?
सब्जियों का दाम तो आसमान छू ही रहा है लेकिन जो सब्जियां जैसे टमाटर, हरी मिर्च और धनिया जो की हर सब्जियों मे स्वाद बढ़ाती हैं उनके दाम देख कर ही लोगों को 10 बार सोचना पड़ रहा है और इससे घरों में बन रहें व्यंजन भी फीके हो गए हैं ।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’