जिला वाराणसी के चौबेपुर में डॉक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के समय महिला की जान जाने का मामला सामने आया है। ऐसा परिवार का आरोप है। घटना के बाद परिवार वाले महिला के शव को लेकर न्याय की उम्मीद से थाने पहुंचे।
महिला का नाम राधा था। परिवार वालों के अनुसार 14 जुलाई 2021 को कादीपुर परमहंस हॉस्पिटल में महिला का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से ही उसके पेट में दर्द होना शुरू हो गया था। दर्द के लिए दवाई भी दी गयी लेकिन फिर भी धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा। महिला को अतर्रा के अस्पताल में दिखाया गया और उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया। अल्ट्रासाउंड में महिला के पेट में रूई और दो चीज़ें पाई गयीं। जिसके चलते 15 जुलाई 2021 की रात आठ बजे उसकी मौत गयी। महिला का तीन महीने का बेटा भी है।
ये भी देखें :
परिवार ने घटना के बाद परमहंस हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया। उनकी सरकार से मांग है कि डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ जाँच कर उन पर कार्यवाही की जाये।
हमने मामले को लेकर परमहंस अस्पताल के स्टाफ़ से बात की। उनका कहना था कि महिला का ऑपरेशन के बाद अच्छे से डिलीवरी हुई थी। उसे एक हफ्ते अस्पताल में भी रखा गया था। उनके तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई। हमने डॉक्टर से भी बात करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले।
चौबेपुर थाने के एसओ राजेश त्रिपाठी का कहना है कि परिवार के तरफ से मुकदमा लिखा गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आती है उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी और मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
ये भी देखें :
बुंदेलखंड: मरीज़ कब तक भरते रहेंगे स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की लापरवाही का भुगतान?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)