खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी : ग्रामीणों का आरोप, कम दिया जा रहा राशन

वाराणसी : ग्रामीणों का आरोप, कम दिया जा रहा राशन

जिला वाराणसी में लोगों को राशन देने में कटौती की जा रही है। ब्लॉक चिरईगांव, गांव नरपतपुर और अल्लोपुर के लोगों का कहना है कि जिनके घर में 8 परिवार हैं, अगर यूनिट के हिसाब से दे रहे हैं तो उसमें भी सिर्फ 6 लोगों को ही राशन मिल रहा है। वह लोग जब भी राशन लेने जातें हैं तो उन्हें एक से दो किलो कम राशन दिया जाता है। उन्हें 6 महीने में एक बार चीनी मिली है। उन्हें कभी पूरा राशन नहीं मिलता।

लोग कहतें हैं कि वह सब कार्ड धारक हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे किससे शिकायत करें। कार्ड से नाम न कट जाए इस डर से वह लोग जितना कोटेदार राशन देता है उतना ही ले लेते हैं।

ये भी देखें:

पन्ना : राशनकार्ड और वृद्धा पेंशन से वंचित आदिवासी परिवार

कोटेदार का कहना है कि प्रशासन की तरफ से आदेश है कि 8 साल से नीचे की उम्र के बच्चों को ना जोड़ा जाए। वहीं जिसका नाम कट गया है वह जिला पूर्ति जाकर के ऑनलाइन करा सकता है। वहां पर जाकर फॉर्म जमा करें। साथ ही किसी को राशन कम नहीं दिया जाता है। जितना यूनिट के हिसाब से आता है उनको उतना दिया जाता है। यहां पर जो राशन कार्ड का अंदर अंतोदय हैं वह 85 कार्ड हैं और 554 पात्र लोगों का राशन कार्ड हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि ऐसी शिकायत ग्रामीण क्षेत्र से अभी तक उनके पास नहीं आई है। अगर ऐसी शिकायत है तो जांच कराई जाएगी क्योंकि राशन कार्ड पर जितने लोगों का नाम है यूनिट के हिसाब से पूरा राशन देना है। उसमें कटौती नहीं करनी है। जांच कराने के बाद जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। वहीं जिनका राशन कार्ड से नाम कट गया है उनके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। वह अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड यहां पर जमा करें उन्हें भी जोड़ा जाएगा।

ये भी देखें:

छतरपुर: नहीं मिल रहा पूरा राशन, ग्रामीण को लगाने पड़ रहे रोज़ाना कोटे के चक्कर

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)