एक वाराणसी गाँव में ट्रैन हादसे से कई लोगों की मौत हुई है | ब्लाक चिरईगाव गाँव ,तरयां मे रेलवे क्रासिंग बनाने की माँग को लेकर गाँव वालों ने वोट का बहिष्कार किया। उनका कहना था ,” इस बार हम वोट नही देगे, क्योकि यहा पर ये रोड गाजीपुर और बाबूपुर को जोडता है और इधर से लगभग 5 हजार आदमी गुजरते है।” गाँव वालो ने कई बारधरना प्रदर्शन भी किया लेकिन सिर्फ अश्वासन ही मिला।रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं ,महिलाएं को डिलीवरी कराना होता है ,तो खाट से उठाकर ले जाना पड़ता है। बच्चों को खुद ही हाथ पकड़कर रेलवे क्रॉसिंग तक आना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि ट्रैन बिना हार्न बजाये चली जाती जिससे अभी तक कई लोगों को जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा है। तरयां के लोग जिन्दगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं।