खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: पुलिस लाइन में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया

वाराणसी: पुलिस लाइन में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया

जैसा की आप जानते होंगे की ये बीते दिनों में ट्रैफिक नियम लागू किया गया है और पहले से भी कुछ नियम दिया गया था तो इसी को लेकर हर साल मनाया जाता है पुरे देश भर में  ट्रैफिक जागरूकता अभियान  जिला वाराणसी में  सड़क सुरक्षा यातायात माह का 1 नवम्बर को ही शुरू  हुआ।

इसका उद्घाटन किया और ये एक महीना यानी  30 नवम्बर तक चलेगा   पुलिस थानों तथा पुलिस लाइन में कार्यक्रम किए गए वस्था हेलमेट के उपर मनाया गया।

इसमें लोगो को नुकड़ नाटक के द्वारा जागरूक किया गया है और भी अन्य प्रकार के यातायात के बारे में बतया गया ये कार्यक्रम  हर साल ये वाराणसी जिले में भी मनाया गया

और ट्रैफिक जागरूकता अभियान  ये बताया गया की जब भी कोई सड़क पर गाड़ी चलाये तो हेलमेट लगाए और ट्रैफिक नियमो का पालन करे ताकि किसी को चोट ना आये और किसी पर कोई भी प्रकार की कार्यवाही ना नो  इसमें ट्रैफिक नियमो की जानकारी दिया इसमें बताया गया की कोई भी वाहन चलाते समय नशा का उपयोग नहीं करना चाइये और  सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग जरूर करें इसमें अलग अलग ट्रैफिक का सामान दिखा कर भी बताया गयासड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चित्रकूट और महोबा में चला चेकिंग अभियान

यहाँ लाखो की भीड़ थी इसमें स्कूल के बच्चो ने भी भाग लिया और ट्रैफिक पुलिस से भी बात किया गया और लोगो के अनुसार बताया जा रहा है की ये नियम अच्छा होगा लोग पालन करेंगे तो ताकि इससे इन पर कोई प्रभाव ना पड़े किसी भी प्रकार की चोटे ना पहुंचे हर लोग नियम को पालन करे और 90 % लोग कर भी रहे है इसमें लोग बता रहे है और ट्रैफिक एसपी ने बताया है की यह आयोजना हर साल पुरे देश भर में यता यात नवंबर में मनाया जाता है लोगो को जागरूक करने के लिए इसमें बताया गया की  वाहन चालक प्रदूषण की नियमित जांच कराएं और ड्राईंग लाइसेंस जरूर से बनवाये