खबर लहरिया खेल वाराणसी : क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए बने रहिये हमारे साथ

वाराणसी : क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए बने रहिये हमारे साथ

जिला वाराणसी में डॉक्टर संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में दिव्यांग क्रिकेट खेल सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार, 4 अक्टूबर को नार्थ और साउथ ज़ोन की टीमों में मैच शुरू हुआ। यह 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस खेल को अनिल राजभर और प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उद्घाटन किया।

पहले दिन का मैच नार्थ और साउथ ज़ोन के बीच रखा गया जिसमें नार्थ ज़ोन की जीत हुई। अगला मैच साउथ और ईस्ट ज़ोन के बीच हुआ जिसमें साउथ ज़ोन ने बाज़ी मारी।
यहां के खिलाड़ियों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में उन्हें पहली बार भाग लेने का मौका मिला है। इसमें सभी दिव्यांग है। 5 टीमें आईं हैं जिनके बीच 4 दिनों तक मैच चलेगा। जो जीतेगा उसे सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इनाम दिया जाएगा।

क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ रवालिया का कहना है कि जो टीमें जीतेंगी उन्हें 7 अक्टूबर को पुरुस्कार दिया जाएगा। दो टीमें पहले दिन खेल चुकी हैं।

7 अक्टूबर को टीमों के बीच आखिरी फाइनल मैच खेला जाएगा। इसे देखने के लिए बने रहिये हमारे साथ।

ये भी देखें :

ग्रामीणों इलाकों में मनरेगा मज़दूरों को महीनों-सालों से नहीं मिला वेतन, न मिला रोज़गार

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)