दिवाली के अवसर पर गेंदे के फूलों की मांग में भारी वृद्धि हुई है, जिला वाराणसी के ब्लॉक चिरईगाव गाँव नेवादा में लगभग 20 किसान इसकी खेती में जुटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि वे दो महीनों से दिवाली के लिए फूल तैयार कर रहे हैं और यह फूल इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में बेचा जा रहा है। किसानों ने अपने स्तर पर दवा और पानी का छिड़काव किया है और तीन दिनों में अच्छी कमाई का अनुभव किया है। जहां कुछ लोगों के लिए दिवाली के अवसर पर मार्केटिंग में वृद्धि हुई है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’