खबर लहरिया जिला वाराणसी: साधु भेषधारी ने महिला से लूटे लाखो रुपये

वाराणसी: साधु भेषधारी ने महिला से लूटे लाखो रुपये

जिला वाराणसी थाना लालपुर नगर क्षेत्र पांडेपुर नई बस्ती में 23 जून 2021 को साधु का भेष बनाये व्यक्ति द्वारा महिला से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति साधु का भेष बनाये महिला के मोहल्ले मे शिव वचन सुनाने के बहाने से घुसा। फिर महिला को बहला-फुसलाकर उससे तकरीबन 10 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गया।

मीरा दुबे का आरोप है कि जब वह गली से निकल रहे थे तब तक एक साधु आया और शिव का मंदिर पूछने लगा। उन्होंने उसे मंदिर जाने का रास्ता बताया तब तक एक दूसरा व्यक्ति भी आ पहुंचा। उस समय परिवार के व्यक्ति के पास अंगूठी थी। उस अंगूठी को छूकर साधु के भेष वाले व्यक्ति न कहा कि वह पवित्र हो गया और व्यक्ति से उसके घर के सारे गहने लेकर आने को कहा। यह कहकर की छूने से वह भी पवित्र हो जाएंगे।

महिला गली के बाहर ही गहनों से भरा बैग लेकर पहुंची। फिर साधु के भेष के व्यक्ति ने कहा कि वह सारी रकम और गहने पेपर में लपेट कर रख लें और घर जाकर पूजा करने के बाद ही खोले। जब महिला शाम को पेपर खोलकर देखती है तो उसमें सिर्फ पत्थर होते हैं।

घटना की सूचना लालपुर थाने में दी गयी। थाना लालपुर के एसओ सुधीर कुमार सिंह का कहना है सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया।कि यह ठगी का मामला है। जांच जारी है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।