खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: CAA-NRC के खिलाफ लोगों ने किया धरना, दस लोगो की हुई गिरफ़्तारी

वाराणसी: CAA-NRC के खिलाफ लोगों ने किया धरना, दस लोगो की हुई गिरफ़्तारी

जिला वाराणसी नगर क्षेत्र बेनिया बाग में आज 23.1.2020.को नागरिकता संशोधन कानून और CAA-NRC   को लेकर लगभग दस महिलो और दस यूवाओ ने किया इसका विरोध  मौके पर पहुंचा   चौक थाना के पुलिस और जो लोगो को उठाने लगी तभी मौके पर भागदौड़ मच गया और पत्थराव भी हुआ।   जिस पर सुचना पाकर जिले के एस एस पी और डिएम सीओ क्राम बाच के साथ बणी फोस के साथ पहुँची और मोहाल को साथ कराया  यहा पर बैठे लोगो का कहना है कि मह सीएए एनारसी को खत्म करिये और मह लोगो से आप सबूत माग रहे हो  मह लोगो ने देश में रह रहे हैं तो कहा जायेगे

क्या है ये CAA-NRC? क्यों मचा है NRC पर बवाल?और जब आप ने चुनाव लणे तो किव नहीं सबूत मागे   नहीं मागा  और कुछ लोगों का कहना है कि हम तो चाहते हैं जो पहले सबिधान में लिखा है उसी को रहने दीजिए और इसे किव बदल रहे हैं  जिला वाराणसी डिएम कैशल राज शमा का कहना है कि बेनिया बाग में अभी सुचना मिला है कि  144. धारा लागू होने के बावजूद नागरिकता संशोधन CAA-NRC  को लेकर धरना  पर बैठे हैं और हटाने में भागदौड़ मची है जिला के एस एस पी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि धरना पर बैठे लोगो को  सानती मोहाल बिगडा ने मे लगभग दस युवा को गिरफ्तार किया गया और कुछ महिलाओं भी थी जो कि भागदौड़ में नहीं हो पाया

सृष्टि कश्यप का कहना है कि नागरिकता के विरोध में बैठे है और आज का दिन इस लिए चुना है क्यूंकि कल सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्णय दे दिया उन्होंने सेंटर को चार हफ्ते का समय दिया है जितनी भी याचिका दायर की गई है caa nrc  के विरोध में स्टे लगाने के लिए इस वजह से चार हफ्ते का समय दिया है की जितने भी धरने हो रहे है वो चार हफ्ते में खत्म हो जाएंगे की कब तक कोई लड़ेगा लेकिन हम हार नहीं मानने वाले है