जिला वाराणसी में रहने वाले आठ ब्लॉक के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन पत्र सौंपा है। जिसमें लोगों की मांग है कि सामान्य सीटों को आरक्षित किया जाए। वहीं अन्य ब्लॉक के लोग चाहते हैं कि आरक्षण को हटाया जाए।
जिला वाराणसी में 22 मार्च के दिन लोगों द्वारा जिला पंचायत चुनाव अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में चुनाव में सीटों को सामान्य और आरक्षित करने को लेकर मांग की गयी। यह कहा गया कि चुनाव में एससी ( अनुसूचित जाति ) को दिए जाने वाली सीटों को भी सामान्य किया जाए। ताकि सभी सीट से चुनाव लड़ सकें। लोग प्रधान पद, पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों से चुनाव लड़ने के लिए समान अधिकार की मांग कर रहे हैं।
ब्लॉक चिरईगांव के गाँव मुरीदपुर के रहने वाले अभिषेक कृष्ण का कहना है कि अगर सीटों को सबके लिए समान कर दिया जाएगा। तो हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।
प्रधान पद के लिए इन जगहों से सौंपा गया पत्र
जिला वाराणसी के 8 ब्लॉक के लोगों ने सौंपा ज्ञापन :-
ब्लॉक पिडरा – 120 लोग
ब्लॉक चिरईगाँव – 132 लोग
ब्लॉक हरहुआ – 59 लोग
ब्लॉक चोलापुर – 96 लोग
ब्लॉक बडागाँव- 33 लोग
ब्लॉक काशीविद्यापीठ – 56 लोग
ब्लॉक सेवापुरी – 381 लोग
वहीं पंचायत सदस्य पद को लेकर को 12 लोगों ने, जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए 46 लोगों ने पत्र सौंपा। कुल मिलाकर 1,005 लोगों ने चुनाव में सीटों की समानता और आरक्षण को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन में कही गयीं ये बातें
ग्रामसभा मुरीदपुर, विकास खंड चिरईगांव सेक्टर-1 के रहने वाले प्रेमशंकर चौबे लिखते हैं। नए परीसिमन के बाद दो सेक्टर नगर निगम में मिल गए हैं। जिसके बाद अब सिर्फ चार सेक्टर रह गए हैं। जबकि 2015 से पहले आरक्षण की प्रक्रिया छह सीटों को ध्यान में रखकर की जाती थी। लेकिन अब सब बदल गया है। जिसकी वजह से पुराने आरक्षण प्रक्रिया को लागू करना गलत है। इसलिए वह चाहते हैं कि सेक्टर-1 को सामान्य और न्यायसंगत घोषित किया जाना चाहिए।
ग्रामसभा मिश्रपुरा में रहने वाले अभिषेक कृष्ण ने भी अपने ज्ञापन पत्र में इन्हीं बातों को कहा। वह चाहते हैं कि आरक्षण को खत्म किया जाए।
आरक्षण को लेकर ज्ञापन
ग्रामपंचायत बडौरा, विकास खंड सेवापुरी के चंद्रमणि पासवान ने अपने पत्र में सामान्य से हटकर चीज़ों की मांग की। उन्होंने कहा कि इस साल 2021 के प्रधानी पद का आरक्षण श्रेणी ‘सामान्य महिला’ से हटाकर ‘अनुसूचित जाति महिला ‘ करना चाहिए।
ग्रामपंचायत बडौरा,तहसील राजातालाब के अजय कुमार और समीम अंसारी ने भी यही मांग की।
एक तरफ लोगों द्वारा आरक्षण को हटाने को लेकर मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा चुनाव सीटों के लिए आरक्षण को स्थापित करने की भी बात की जा रही है। आरक्षण को लेकर लोग राज्य चुनाव आयोग के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। जो की बहुत निराशाजनक हैं।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए सुशीला देवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।