उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले में भोजपुर से लेकर मीरापुर बसही तक जाने वाली सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, और इसी समस्या को देखते हुए आज दिनांक 23 जुलाई को उद्योग व्यापार मंडल समिति के लोगों ने इस बारे में जिला अधिकारी को अवगत कराया। लोगों का कहना है कि मीरापुर बसही के पास बानी सड़कों पर हर एक कदम पर एक गड्ढा मौजूद है। इसके साथ ही यहाँ पानी का लीकेज भी हो रहा है।
इन लोगों का कहना है कि रोज़ाना यहाँ दुर्घटनाएं हुआ करती हैं लेकिन प्रशासन इस मामले को बिलकुल भी संज्ञान में नहीं लेता। इसीलिए आज ये लोग अपनी शिकायत लेकर जिला अधिकारी के पास आए हैं। इन लोगों की मानें तो प्रशासन हर काम करवा रहा है लेकिन जब बात शहर के विकास की आती है तब प्रशासन चुप्पी साध लेता है।
लोगों का कहना है कि अगर अब प्रशासन ने उस सड़क को ठीक नहीं करवाया तो ये लोग धरना प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन करेंगे।
वाराणसी के ए डी एम, प्रोटोकॉल बेचु सिंह ने ऑफ कैमरा बताया कि इन लोगों द्वारा दिए गए पत्र को प्रशासन संज्ञान में लेगा और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।