जिला वाराणसी के गांव हरहुआ के पास सड़कों पर डालने वाली गिट्टी की भट्ठी है जोकि तकरीबन 7 साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गयी थी। उस भट्ठी के पास ही वनवासी बस्ती है जहाँ पर लगभग 30 घर स्थित हैं। वहाँ के लोगों का आरोप है कि इस भट्ठी से इतना धूल निकलता है कि वहाँ के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। हर जगह धूल ही धूल जमा रहती है। गर्मी के मौसम में तो लूह के चलते इन लोगों के घरों में धूल आ जाती है।
ये भी देखें – अयोध्या : ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के नाम पर सिर्फ दिख रही धूल
इस समस्या से ये लोग काफी जूझ रहे हैं और इनका कहना है यहाँ पर इतना प्रदूषण है कि आये दिन यहाँ पर कोई न कोई बीमार रहता है। इन लोगों ने प्रशासन से कई बार शिकायत भी। यहाँ तक कि इस गाँव में कितने प्रधान भी आकर चले गए लेकिन इस बस्ती को कोई पूछता भी नहीं है। लोग इसी धूल में अपनी ज़िन्दगी बसर कर रहे हैं। गाँव की प्रधान, अनुराधा के पति से बातचीत में पता चला कि इस बस्ती के लोगों को इस भट्ठी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
इस समस्या को कई बार कार्यालय में उठाया गया और उनके द्वारा इस भट्ठी को बस्ती से दूर करवाने का भी सुझाव दिया गया लेकिन अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम ने ऑफ कैमरा बताया कि वह वनवासी बस्ती में इस मामले को लेकर जल्द ही जांच करवाएंगे और अगर वहां पर ऐसी समस्या हो रही है तो वह वहाँ से भट्ठी हटवाने का जल्द से जल्द आदेश देने की कोशिश करेंगे।
ये भी देखें – हमीरपुर: घर के कोने में धूल फांक रहे गैस सिलेंडर, चूल्हे पर बन रहा खाना
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’