वाराणसी जिले के सारनाथ मंदिर की दीवारें अब ज़र्जर हो चुकी हैं। ऐसे में मंदिर आये श्रद्धालुओं के जान पर भी खतरा बना रहता है। यह मंदिर पर्यटकों में काफ़ी मशहूर है। इस मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश से भी लोग आते हैं। यह जगह कभी खाली नहीं रहती। वहीं सावन के महीने में इस मंदिर में भक्तों की लाखों की भीड़ भी देखने को मिलती है। ऐसे में मंदिर की कमज़ोर होती दीवारें लोगों के लिए खतरा बनी हुई हैं।
ये भी देखें – QHPV Vaccine : DCGI ने सर्वाइकल कैंसर के इलाज हेतु स्वदेशी वैक्सीन को दी मंज़ूरी, जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर
रिपोर्टिंग के दौरान खबर लहरिया ने पाया कि सारनाथ मंदिर की जर्जर दीवारों को लेकर प्रशासन को भी सूचित किया गया था पर फिर भी कोई काम नहीं हुआ। मंदिर के पुजारी सुनील कुमार पांडे का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए 72 करोड़ का बजट भी पास हो गया है। देखना है कि पैसों से मरम्मत होती है या सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है।
ये भी देखें – ललितपुर जिले का सैडो पावर ग्रुप लड़कियों को सिखा रहा कराटे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’