स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने देश के हर गांव में सुलभ शौचालय बनवाने का वादा तो किया था लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहाँ आज भी लोग शौच के लिए खेतों में जाते हैं।
वाराणसी जिला के चोलापुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुनारी के रहने वाले लोगो से बातचीत के दौरान यह पता चला कि गांव में सामुदायिक शौचालय बन तो गए है मगर अभी उनकी पूरी तरह से मरम्मत नहीं हुई हैं। केवल एक ढांचा बनकर तैयार हो गया है।
वहाँ के ग्राम प्रधान, राजेश राम का कहना हैं कि यह शौचालय तो पूर्व प्रधान और सचिव द्वारा बनवाए गए थे और इनका इस्तेमाल भी हो रहा था, लेकिन अगर गांव वालों की शिकायत आयी हैं तो हम इसका जल्द से जल्द निरिक्षण करेंगे।
शौचालय पर की हुई हमारी अन्य रिपोर्टिंग देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’