खबर लहरिया Bundelkhand & Beyond वाराणसी : मठ की साध्वी का आरोप, हमारी ज़मीन पर है अवैध कब्ज़ा

वाराणसी : मठ की साध्वी का आरोप, हमारी ज़मीन पर है अवैध कब्ज़ा

लोटादास मठ, जोकि ईश्वरगंगी तालाब के पास स्थित है। आज उसकी हालत इतनी जर्जर है कि काफी सालों से उसके सुंदरीकरण की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी के साथ मठ में रह रही साध्वी महिला का आरोप है कि कुछ माफिया लोग यहाँ की ज़मीन पर कब्ज़ा कर चुके है जिसके कारण उन्हें कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

इन्होंने बताया कि यह मामला 2018 से कोर्ट में चल रहा है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इन लोगों को कई विरोधी द्वारा मारने की धमकी भी दी गयी है। एक बार तो एक साध्वी पर गोली भी चलवाई गयी थी। इसके बाद लोग काफ़ी डरे सहमे हुए है।

ये भी देखें – वाराणसी: साधु भेषधारी ने महिला से लूटे लाखो रुपये

इस बारे में खबर लहरिया ने चेयरमैन से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से इस मामले पर अभी कोई जवाब नहीं मिल पाया है। चेयरमैन की पत्नी ने कहा की वह इस पर कोई बात नहीं करेंगे।

लोगों का कहना है कि अगर हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हुई तो वह सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर जायेंगे।

ये भी देखें – छीन के लेंगे अधिकार सजग होई जाव बहना, द कविता शो | Women’s Day

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke