11 अक्टूबर को परिवार चौकी गया, एप्लिकेशन दिया लेकिन वहां से उन्हें थाने भेज दिया गया। उसके बाद 12 अक्टूबर को वह चैबेपुर थाने गए और फिर परिवार को आज दोबारा थाने बुलाया गया।
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार, पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ा गया है। जब परिवार ने तीन-चार दिन तक थाने के चक्कर लगाये तब पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज़ किया।
खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, मामला 10 अक्टूबर 2023 का है। उस दिन वह रात को सामान लेने के लिए दुकान गई थी। उसी समय आरोपी कन्हैया (उम्र 40 साल), जोकि नाबालिग के गांव का ही है उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो वह भाग निकला।
ये भी पढ़ें – बांदा: बहन से छेड़छाड़ के मामले में भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
11 अक्टूबर को परिवार चौकी गया, एप्लिकेशन दिया लेकिन वहां से उन्हें थाने भेज दिया गया। उसके बाद 12 अक्टूबर को वह चैबेपुर थाने गए और फिर परिवार को आज दोबारा थाने बुलाया गया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने हमें बताया, उन्होंने मामले को संज्ञान में ले लिया है। नाबालिग का बयान भी हो चुका है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
अतः,पूरे मामले में जो सवाल स्पष्ट तौर पर दिखा कि किस तरह से परिवार को चार दिनों तक यहां से वहां मुकदमा लिखवाने के लिए दौड़ाया गया। मामले को जहां पहले ही लिख लेना चाहिए था व कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिए थी, उसमें किस तरह से देरी की गई।
इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला द्वारा की गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें