वाराणसी जिले के नगर निगम सिगरा के हैप्पी मॉडल स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों के लिए 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गयी है। इस प्रदर्शनी में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया है व अपनी-अपनी बनाई चीज़ों को प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया है। यह प्रदर्शनी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए लगाई गयी है।
ये भी देखें – छतरपुर : विद्यालय में हैंडपंप तो है, फिर भी पानी पीने के लिए क्यों जाना पड़ता है दूर?
स्कूल के प्रिंसिपल ने खबर लहरिया को बताया कि प्रतियोगिता बच्चों को देखते हुए कराई गयी है। बच्चों के मन में क्या है, वह आगे जाकर समाज को क्या देने वाले हैं, यह सब मालूम पड़ता है। इसके साथ ही आज उन छात्रों को प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया है जिनकी बनाई चीज़ें प्रदर्शनी में सबसे ज़्यादा लोगों को पसंद आई।
ये भी देखें – बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल में दिखी मशहूर लेखक अमृता प्रीतम की जीवनी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’