14 जून का दिन विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज की एक संयुक्त पहल द्वारा साल 2005 में पहली बार रक्तदान के कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
ये भी देखें – 16 साल के राकेश ने 2 दिन में तैयार किया बैटरी से चलने वाला कूलर
आज वाराणसी जिले के पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी रक्दान दिवस मनाया गया है। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। साथ ही सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। लगभग 50 लोगों ने रक्तदान के इस आयोजन में भाग लिया।
ब्लड डोनेट करने आये लोगों से जब बात की तो उनका कहना था कि रक्तदान करना तो उनका कर्तव्य है। अगर रक्तदान करके किसी की जान बच जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी। इस आयोजन में डॉ. अविनाश सिंह, साईं क्लिनिक के निदेशक भी शामिल रहें।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’