वाराणसी जिले के पर्वतारोही मनोज यादव उत्तराखंड की दो चोटियों को फतह कर 3 जून को वाराणसी पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। मनोज ने उत्तराखंड में पंगरचूला में 15,100 फीट व कौरी पास पर्वत की 15,700 फीट ऊंची चोटी फतह कर ली।
ये भी देखें – बिहार का तेलहर कुंड, यहाँ हरियाली भी है और सुकून भी
मनोज ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व 2016 में हिमाचल की चोटी शेती धार (15,700 फीट) की चढ़ाई दो हफ्ते में पूरी की थी। 2017 में माउंट पालूंग टू सिक्किम में 18000 फीट की चढ़ाई 18 दिन में पूरी की थी। 2019 में स्टोक कांगड़ी 20800 फीट लेह लद्दाख पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया था। इसमें आठ दिन का समय लगा था।
ये भी देखें – Sologamy/ ‘खुद से शादी’ self-love को करता है प्रदर्शित? जानें इसका इतिहास और इसके पीछे की सोच
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’