जून का महीना शुरू होते ही किसान धान की नर्सरी लगाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। कौन-सा बीज डालें जो जल्दी तैयार हो, इस कश्मकश में वह प्राइवेट दुकानों में महंगे दाम में धान का बीज खरीदते हैं।
ये भी देखें – गेहूं की सरकारी मंडियां हुई वीरान, क्या भारत में होगी गेहूं की किल्लत? | द कविता शो
धान केंद्र की किसानों को जानकारी नहीं
वाराणसी जिले के ब्लॉक चोलापुर कादीपुर गांव के किसानों का कहना है कि धान का बीज प्राइवेट दुकानों से लाते हैं। धान केंद्र पर बीज मिलता है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। केंद्र पर कितना सस्ता और किस तरह का बीज मिलता है इसकी सूचना किसानों को नहीं है। खेती ज्यादा है नहीं इसलिए प्राइवेट दुकान से दो से तीन किलो खरीद लाते हैं और नरसरी डाल देते हैं। जिसका एक किलो का दाम लगभग 130 रूपये या फिर 160 रूपये का है।
ये भी देखें – 15 जून आखिरी तारीख, लक्ष्य से कोसों दूर गेहूं खरीद की सरकारी मंडियां
चोलापुर के बीज गोदाम के प्रभारी सरवन कुमार का कहना है कि इस साल पांच प्रकार का नया बीज आया है। जिनमें डेढ़ सौ किसानों ने बीज खरीदा है। किसानों को जागरूक करने के लिए लगातार कैंप लगाए जाते हैं ताकि हर किसान इसके बारे में जागरूक हो और सरकारी गोदाम से ही बीज खरीदें।
ये भी देखें – पन्ना: गर्मी के मौसम में गेहूं के बजाय राशन में मिल रहा ज्वार, बाजरा। ग्रामीण हैं परेशान
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’