वाराणसी जिले के ग्राम सभा हरहुआ डीह की आबादी लगभग 7000 की है। गाँव में हर जगह नाली का पानी बहता नज़र आता है। लोग बीमारी के खतरों से जूझ रहे हैं। लोगों में टाइफाइड, मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी रहती है।
गांव के प्रधान अनवर का कहना है कि यह समस्या बहुत ही जटिल है। हमारे गांव में बड़ी पाइपलाइन डाली गई है, तब से पानी का निकास नहीं हो रहा है। इसको लेकर विभाग में कई बार अवगत कराया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। अभी 1 महीने पहले ही इसे अवगत कराएं थे, उन्होंने जल्द बनाने के लिए आश्वासन दिया है। अगर 15 दिन के अंदर में काम नहीं लगता है तो हम खुद अधिकारी के यहां जाएंगे और इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान कराने की कोशिश करेंगे।
ये भी देखें –
चित्रकूट : खुले नाले में गिरने से हुई 2 साल के बच्चों की मौत, परिवार ने लगाया प्रधान पर आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’