वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लॉक के गांव शिवरामपुर की आबादी लगभग 5000 है। ग्रामीणों को इस तपती गर्मी में पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। गाँव में मौजूद पानी की टंकी कई महीनों से ख़राब पड़ी थी और हैंडपम्पों में भी मुश्किल से पानी आ रहा था।
ये भी देखें – एमपी : पानी की असुविधा होने से ग्रामीण कर रहें गंदे पानी का इस्तेमाल
यहां के लोगों का कहना था कि गांव में तीन से चार हैंडपंप है लेकिन बढ़ती गर्मी में इन हैंडपम्पों ने भी जवाब दे दिया है। सप्लाई पानी जलकल भी 1 महीने से ठप्प चल रहा था। ऐसे में ग्रामीण पानी लेने के लिए मीलों की दूरी तय करके इधर-उधर जा रहे थे।
जब पिछले महीने इस खबर को खबर लहरिया चैनल में दिखाया गया तो कुछ ही दिनों पहले गाँव में पानी की टंकी सही करवाई गई और अब हैंडपम्पों से लेकर नालों में पानी आने लग गया है।
ये भी देखें – प्रयागराज: आदिवासी समुदाय को क्या विरासत में मिली है पानी की गम्भीर समस्या?
लोगों का कहना है कि अब उन्हें पानी की तलाश में इधर उधर नहीं जाना पड़ रहा है और पानी की किल्लत भी नहीं हो रही है।
गाँव में सुबह और शाम सप्लाई नल में पानी आता है जिससे लोगों को नहाने का पानी, पीने का पानी आदि आसानी से मिल जाता है।
ये भी देखें – महोबा: टीचर के घड़े से पानी पीने पर हुई दलित छात्रा की पिटाई, आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें