गैस सिलिंडर फटने के मामले में 9 लोगों के घायल होने के साथ-साथ बताया जा रहा है कि लगभग तीन लाख से ज़्यादा का सामान भी जल कर राख हो गया है।
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना के अंतर्गत बर्थरा कला के व्यासपुर गांव में आज मंगलवार 5 मार्च को सिलेंडर फटने से 9 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह लगभग 4:00 बजे हुआ। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
हादसे में शामिल परिवार के ही योगेश का कहना है कि “जहां तक उम्मीद है की दो दिन पहले शादी का माहौल भी था। बिजली के झटके से सिलेंडर लीक हो गया हो जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे में कुल 9 लोग घायल हुए जिनमें चार लोग की स्थिति अच्छी है तो वहीं पांच लोगों के गंभीर होने से कबीर चौराहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
बताया जा रहा है कि लगभग तीन लाख से ज़्यादा का सामान भी जल कर राख हो गया है।
कबीर चौरा के डॉक्टर एसपी सिंह का कहना है कि “इलाज चल रहा है। इनमें जो 5 लोग जल गए हैं। उनका हाथ, पैर, चेहरा का भाग कोई 20% है कोई 15% है कोई 10% परसेंट जल गया है। घबराने की जरूरत नहीं है वे बहुत ही जल्दी ठीक हो जाएंगे।”
इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’