वाराणसी के रहने वाले मिथलेश तिवारी और सौरभ सिंह इस महामारी में उन लोगों की सहायता कर रहे हैं। जिनके पास उनके अपनों के शव को जलाने के लिए लकड़ी और सुविधा नहीं है। लोगों की मदद के लिए इनके द्वारा नंबर ज़ारी किये हैं, जो की इस प्रकार है : 8317062184, 9044250336.
यहां के मिथलेश तिवारी और सौरभ सिंह का कहना है कि इस महामारी मे सब लोगों को मिलकर लड़ना है। इसी सोच के साथ उन्होंने लोगों की मदद के लिए कदम उठाया है। भारत में रिश्तों को बहुत महत्व दिया जाता है। यह कहा जाता है कि मुश्किल समय में सिर्फ सगे-संबंधी या रिश्तेदार ही काम आते हैं। लेकिन वाराणसी में हाल ही में आये एक मामले ने इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया।
कोरोना की वजह से जब जिला वाराणसी में रहने वाले एक परिवार के सदस्य की मौत हुई तो महामारी को देखते हुए कोई भी संबंधी व्यक्ति को कंधा देने नहीं पहुंचा। ऐसे में व्यक्ति की बेटियों ने अपने पिता के शव को कंधा दिया और शव को मुख्य अग्नि को समर्पित कर दिया। ऐसे में मिथलेश और सौरभ द्वारा लोगों की मदद के लिए बढ़ाया गया कदम बेहद महत्वपूर्ण साबित होता है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।