वाराणसी जिले में मिस & मिस्टर नार्थ इंडिया के ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन एक निजी कैफे ड्रीम लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। इस ऑडिशन में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। सभी प्रतिभागी कैट वॉक करते हुए अपना परिचय दे रहे हैं।
ये भी देखें – गालियां सिर्फ माँ-बहनों की ही क्यों? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
जिला गाजीपुर की रहने वाली एक महिला ने बताया, वह जॉब करना चाहती हैं लेकिन पढ़ाई को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा कि उसे नौकरी मिल पायेगी। ऐसे में वह चाहती है कि उसे कोई ऐसा प्लेटफार्म मिले जहां वह अपना भविष्य संवार सके। इस उम्मीद के साथ वह इस फैशन शो में हिस्सा लेने आई हैं।
प्रथम जायसवाल और कार्तिक श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल शो जनवरी के महीने में होना है। इस फैशन शो का उद्देश्य कि भविष्य के युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
ये भी देखें – बिहार के टॉप 5 पारम्परिक और मशहूर व्यंजन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें