जिला वाराणसी के लाली घाट के रास्ते में भरी गंदगी लोगों के परेशानी की वजह बनी हुई है। इस बार जो भी प्रत्याशी आएगा, वह उससे सफ़ाई को लेकर ही सवाल पूछेंगे कि रास्ते की सफ़ाई क्यों नहीं कराई गयी है?
निवासी कहतें, बदबू इतनी की राहगीरों को मुंह दाबकर रास्ता पार करना पड़ता है। उसी जगह आश्रम भी है। ऐसे में वहां रहने वाले लोग भी बदबू से बेचैन हैं। निवासी पप्पू के अनुसार सफाई के लिए सभासद से लेकर नगर निगम तक शिकायत की गयी। कुछ नहीं हुआ। गंदगी से रोज़गार पर भी फ़र्क पड़ रहा है।
ये भी देखें : चित्रकूट : दुवारी गांव के मजदूरों को बंधक बनाकर कराई जा रही मजदूरी
जानकारी के अनुसार, घाट के पास नमामि गंगा वालों का काफ़ी बोलबाला है। निवासियों ने उनसे भी सफ़ाई के लिए कहा पर नमामि गंगा वालों का कहना था कि रास्ते की सफाई करना नगर निगम का काम है। वहीं नगर निगम वाले कहते हैं रास्ते की सफाई का काम नमामि गंगा वालों का है। यह भी बताया कि 2 महीने पहले तक नमामि गंगा वाले ही सफ़ाई करते थे। अब नहीं कर रहे।
ये भी देखें : पन्ना: महिला जागरूकता के लिए महिलाओं की बैठक