खबर लहरिया आवास वाराणसी: अधूरे पड़े आवास! लोगों ने प्रधान पर घोटाले का लगाया आरोप

वाराणसी: अधूरे पड़े आवास! लोगों ने प्रधान पर घोटाले का लगाया आरोप

जिला वाराणासी में चिरई गांव ब्लॉक  खालिसपुर गांव  मुसहर बस्ती प्रधानमंत्री आवास  योजना 2016 और 2017 के सूची अनुसार 17 लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जिसमें से दो अभी अपूर्ण है जिसमें की वीडियो   विजय आस्थाना कहना है कि इस आवास के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है ओर सुची के अनुसार अभी तक कोई भी आवास सही पुणे नहीं है जिसमें कि वह गांव 2020 में नगर निगम में हो तो गया है लेकिन वहां का कार्य अभि  भी अधुरा है वही इसको ले कर के  जब वहां के सेक्रेटरी गुंजन सिंह के पति अंकित सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहना है की  तीन बार जिन लोगों का वास अपूर्ण है उन्हें नोटिस दिया जा चुका है लेकिन अभी तक उनको समझ नहीं आया है यहाँ की सभी महिलाओ का प्रधान पर आरोप है की आवास के आधे पैसे आये है और  आधे पैसे प्रधान ने ले लिया है इस वजह से हमारा आवास अधूरा ही रह गया है जब बैंक जा कर पता किये तो बैंक वाले ने बोला की आपका पैसा तो निकल गया है तो कौन निकलेगा प्रधान तो लिया है हम लोग इस अधूरे आवास में रह रहे है लेकिन अब हम नहीं रहेंगे ऐसी जगह आवास मिला है की बगल में नाला और शौचालय है नाली में से तो पानी बह रहा है तो ऐसी जगह पर हम कैसे रहेंगे छोटे छोटे बच्चे है कैसे रहेंगे हम लोग यहाँ नहीं रह पाएंगे प्रधान हमारे साथ बहुत घोटाला किया है उसके खिलाफ कार्यवाही होना चाहिएवाराणसी: अधूरे पड़े आवास! लोगों ने प्रधान पर घोटाले का लगाया आरोप

और उन्होंने नहीं बनवाया अगली बार उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी और रही बात आवास की वहां पर पैसा भुगतान  हो गया है और कार्य जिसमें प्रधानस मामले में प्रधान मूलचंद सोनकर ने ऑफ़ कैमरा बताया है   कि टोटल 17आवास  आये थे जिसमे दो आवास अधूरा है बाकी बन गए  है और सभी को पैसा भी मिल गया है