जिला अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को काफी सावधानी बरतने की ज़रूरत है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करने की ज़रुरत है।
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, जिसको मद्देनज़र रखते हुए देश के कई ज़िलों में लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू, साप्ताहिक बंदी आदि भी घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज यानी 6 जनवरी 2022 को स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ बैठक की है। इस बैठक में यह कहा गया है कि जैसे पिछले साल कोरोना से लड़ने के लिए विभागीय तैयारियां की गई थीं, इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी की जाने की बात कही गई है।
जिला अधिकारी ने लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को काफी सावधानी बरतने की ज़रूरत है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करने की ज़रुरत है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की तरफ से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से 15 साल से 18 साल वर्ष के सभी बच्चों के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने के भी आदेश दिए हैं।
ये भी देखें : कोरोना वैक्सीनेशन: 15-18 साल के बच्चों को अनुमति, ऐसे करें COWIN पर रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य सेवाएं सक्रिय करने की हो रही तैयारी-
आज हुई इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक स्तर, एवं वार्ड स्तर पर संसाधनों की व्यवस्था करेगा। डॉक्टरों, अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की ड्यूटी लिखित रूप में लगाई जाएगी और उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही निगरानी समिति की बैठक सक्रिय करते हुए दवा टीका आदि के डोर टू डोर जागरूकता फैलाई जाएगी, और इस कार्य के लिए एक प्रभारी मॉनिटरिंग नियुक्त किया जाएगए।
जिले में नागरिकों को कोविड-19 के प्रति सचेत करने के लिए और प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कड़ाई से सभी चौराहे पर लगे पब्लिक सिस्टम लाउडस्पीकर से तत्काल प्रसारण कराने का निर्देश भी दे दिया गया है। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य है, इसके साथ ही दुकानदारों को भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दुकानदारों को इस बारे में भी सचेत किया गया है कि वो दुकानों के अंदर और बाहर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए ही सामान बेचें।
रैपिड रेस्पॉन्स टीम का हुआ गठन-
शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी लोगों के कोरोना जांच के सैंपल कलेक्शन सेंटर पर जमा किए जाएंगे। सेंटरों पर एक साथ प्रतिदिन टेस्टिंग लैब में जमा कराने के साथ रिपोर्ट शाम 8:00 बजे तक प्रस्तुत की जाने की भी बात कही गई है। जांच में पॉजिटिव आए मरीजों की सूची कमांड कंट्रोल रूम से दी जाएगी। रिपोर्ट की जानकारी लोग अपने मोबाइल नंबर पर आए लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद में कोविड-19 प्रबंधक के लिए बनाई गई सभी रैपिड रेस्पॉन्स टीम को दवा उपलब्ध कराई जाएगी और उनकी मॉनिटरिंग कमांडो सेंटर से की जाएगी। इसी प्रकार निगरानी समितियों को भी दवा उपलब्ध करा दी जाएगी, जो अपने क्षेत्र में भ्रमण कर के एवं व्हाट्सएप के ज़रिए कोविड पॉजिटिव मरीज़ों को दवा उपलब्ध कराएँगे।
ये भी देखें : देश में ओमीक्रॉन और कोरोना के मामले बढ़े, पार्टियां फिर भी कर रहीं रैली
कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर से लोग ले सकते हैं जानकारी-
समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे। प्रत्येक ब्लॉक पर कॉल सेंटर स्थापित कर दिया जाएगा तथा उससे संबंधित फोन नंबर जनता तक व्यापक प्रचार-प्रसार के ज़रिए पहुंचाए जाएंगे, ताकि लोग ज़रूरत पड़ने पर इन हेल्पलाइन नंबरों की सहायता से मदद पा सकें।
ज़िला अधिकारी ने यह भी अपील की है कि जिन लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाया है वह तुरंत टीकाकरण करवाएं और समय पर टीके की दूसरी डोज़ भी लगवाएं। इसके साथ ही ज़िले में मौजूद सभी 23 ऑक्सीजन प्लांट के संचालक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने को भी कहा गया है और एम्बुलेंस की निर्धारित सेवा को भी औपचारिक रूप से सेवा में लाया जाएगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बीएचयू, कबीर चौरा ईएसआईसी समेत सभी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड स्थापित करने को कहा गया है और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी जल्द ही लगाई जाएगी। इस बैठक में अपर जिला अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें : इसी का नाम राजनीति है। राजनीति, रस, राय
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)